भैंस के ट्रेन में फसने से एक घण्टे तक रूकी रही काशी एक्सप्रेस
बुरहानपुर । बुरहानपुर रेल्वे स्टेशन के पास ईटो के भटटो के पास अचानक काशीएक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 15017 डाउनसाइड की जो लोकमान्य तिलक टर्मिनस से वाराणासी की और जाती है अचानक रूक गई । ट्रेन में सवार यात्री असमजस्य थे की स्टेशन के पहले ट्रेन अचानक क्यो रूक गई। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार काशीएक्सप्रेस अपने निर्धारित गति से स्टेशन के और बढ रही थी। कि अचानक पटरीयो के बीच एक भैस अचानक ट्रेन के सामने आ गई। ड्रायवर द्वारा भैस को बचाने का प्रयास किया गया परन्तु भैस ट्रेन की चपेट में आ गई। भैस पहियों के बीच फंस जाने के कारण ट्रेन चालक को ट्रेन रोकना पड़ी एवं वायरलेस पर स्टेशन मास्टर को सूचित किया गया । स्टेशन मास्टर द्वारा तत्काल जीआरपी और आरपीएफ को सूचित कर फंसी भैस को निकालने हेतु गेंगमेनो को रवाना किया । करीब 40 मीनिट की कड़ी मशकत्त के बाद भैंस को ट्रेन के पहियों के बीच से निकाला गया । उसके पश्चात ट्रेन रवाना हुई। फंसी हुई भैंस को निकालने में स्टेशन के आसपास रहने वाले लोगो ने भी निकालने में मदद की ।
इनका कहना है
जीआरपी अधिकारी से चर्चा करने पर उन्होने बताया कि पटरियों के बीच अचानक भैंस आ जाने से वह ट्रेन के चपेट मंे आगई और ट्रेन के पहियों के बीच फंस गई जिसे बडी मशक्कत से 40 मिनिट में निकाला गया । उसके पश्चात 15017 काशीएक्सप्रेस को रवाना किया गया।
-आरएस महाजन, जीआरपी प्रभारी बुरहानपुर
भैंस के ट्रेन में फसने से एक घण्टे तक रूकी रही काशी एक्सप्रेस